नई दिल्ली । समूचे उत्तर भारत में दिसंबर के आगमन के साथ ही ठंड का कहर बढऩे लगा है। लद्दाख के द्रास में शनिवार रात को माइनस 25.4 डिग्री की सबसे सर्द रात के बाद रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस 26 डिग्री पहुंच गया। इसी के साथ द्रास रविवार को दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा रिहाइशी क्षेत्र रहा।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू, 11 दिसंबर से शीतलहर चलने का आसार