कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया 26वां शतक

खेल :भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा। विराट ने भारत की पहली पारी में शतक लगाया, यह उनका 26वां टेस्ट शतक है।


कोहली ने वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। विराट ने 81वें टेस्ट मैच की 138वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने इसी के साथ टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। इंजमाम ने 120 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 25 शतक लगाए थे। विराट अब महान कैरेबियाई ऑलराउंडर गैरी सोबर्स और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए। सोबर्स ने 93 टेस्ट मैचों की 160 पारियों में और स्मिथ ने 68 टेस्ट की 124 पारियों में 26-26 शतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस 45 शतकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 41 शतकों के साथ तीसरे क्रम पर हैं


विराट का इस साल का पहला शतक :


विराट ने पुणे टेस्ट में भारत की पहली पारी में शतक लगाया जो उनका इस कैलेंडर वर्ष में पहला टेस्ट शतक है। यह विराट को इस साल पांचवां टेस्ट मैच है और वे पहली सेंचुरी लगा पाए हैं। इससे पहले इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 76 था जो उन्होंने किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था