इंदौर, उज्जैन संभाग में भारी बारिश की संभावना, 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी
प्रदेश में हो रही लगतार बारिश से सभी छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। महेश्वर में जहां नर्मदा खतरे के निशान से एक फीट नीचे बह रही है, वहीं उज्जैन में शिप्रा के उफान पर होने से घाट किनारे मौजूद सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं। वहीं, नागदा में लगातार बारिश के बाद चंबल नदी में मौजूद मंदिर डूब गया। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
उज्जैन में दो गेट खोले : मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में यही हालत बने रहेंगे। 13 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इसमें इंदौर, धार, देवास के अलावा कई और जिले शामिल हैं। इंदौर और आसपास हो रही बारिश के कारण यशवंत सागर के गेट खोल दिए गए हैं। उज्जैन में गंभीर डैम के ओवरफ्लो होने से गेट नं. 2 और 3 को एक-एक मीटर खोला गया है।